Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Live- बंगाल में बम्पर वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 47.29 फीसद मतदान

राज्य ब्यूरो/स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को उत्तर बंगाल की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में हुईं छिटपुट हिंसा को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी की गई है। क

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो/स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को उत्तर बंगाल की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में हुईं छिटपुट हिंसा को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी की गई है। केंद्रीय बलों के जवानों व राज्य पुलिस के कर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अङ्क्षरदम नियोगी ने बताया कि बंगाल में पहले चरण में केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों ने मोर्चा संभाला था जबकि दूसरे चरण में 272 कंपनियां मुस्तैद हैं।

loksabha election banner

बंगाल में दोपहर 1 बजे तक मतदान: 47.29%

  • दार्जिलिंग -49.09%
  • रायगंज-47.56%
  • बालुरघाट-44.93%

सुबह 11 बजे तक मतदान: 31.25%

  • दार्जिलिंग -32.75%
  • रायगंज-32.51%
  • बालुरघाट-28.11%

बंगाल में 9 बजे तक मतदान: 15.68%

  • दार्जिलिंग -15.74%
  • रायगंज-16.46%
  • बालुरघाट-14.74%

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट में सुबह 9:00 तक लगभग 15.68 फीसद मतदान होने की खबर है। दार्जिलिंग में 15.74 रायगंज में 16.46 और बालूरघाट में 14 .74 फीसद मतदान हुआ है।

तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला

दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की 88, उत्तर दिनाजपुर (रायगंज) में 111 और दक्षिण दिनाजपुर (बालुरघाट) में 73 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 11,218 कर्मी भी तैनात रहेंगे। पहले चरण में राज्य पुलिस के 10,150 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। कुल 51,17,955 मतदाता इन तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

बंगाल में शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर कुल 5,298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें दार्जिलिंग के 408, रायगंज के 418 और बालुरघाट के 308 मतदान केंद्रों शामिल हैं। दार्जिलिंग में 53, रायगंज में 48 व बालुरघाट में 37 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह दार्जिलिंग के 29, रायगंज के 13 और बालुरघाट के छह मतदान केंद्रों को माडल घोषित किया गया है।

बर्खास्त शिक्षकों को लेकर चुनाव अधिकारी भी उलझन में

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर जिन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, वे दूसरे चरण में ड्यूटी करेंगे या नहीं, इसे लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब भी उलझन में हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने पहले कहा-'हमारे पास आरक्षित चुनाव कर्मी हैं। जरुरत पडऩे पर डबल शिफ्ट भी कराया गया है।Ó इसके बाद उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के लिए लोग भेजे जा चुके हैं। कोई निर्देश भी नहीं मिला है। तीसरे चरण के लिए निर्देश मिलने पर कदम उठाया जाएगा।

सीटों पर एक नजर

दार्जिलिंग

कुल प्रत्याशी : 14

कुल मतदाता : 17,65,744

पुरूष मतदाता : 8,84,335

महिला मतदाता : 8,81,368

तृतीय लिंग : 41

कुल मतदान केंद्र : 1,999

अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 408

प्रमुख प्रत्याशी :

गोपाल लामा (तृणमूल कांग्रेस)

राजू बिष्ट (भाजपा)

मुनीष तमांग (कांग्रेस)

रायगंज

कुल प्रत्याशी : 20

कुल मतदाता : 17,90,245

पुरूष मतदाता : 9,24,837

महिला मतदाता : 8,65,320

तृतीय लिंग : 88

कुल मतदान केंद्र : 1,730

अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 418

प्रमुख प्रत्याशी :

कृष्ण कल्याणी (तृणमूल कांग्रेस)

कार्तिक पाल (भाजपा)

अली इमरान रम्ज (कांग्रेस)

बालुरघाट

कुल प्रत्याशी : 13

कुल मतदाता : 15,61,966

पुरूष मतदाता : 7,98,217

महिला मतदाता : 7,63,668

तृतीय लिंग : 81

कुल मतदान केंद्र : 1,569

अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 308

प्रमुख प्रत्याशी

बिप्लव मित्रा (तृणमूल कांग्रेस)

सुकांत मजूमदार (भाजपा)

जयदेव सिद्धांत(आरएसपी)

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा भारत! इस साल चुनाव में सबसे अधिक खर्च होने का अनुमान

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Gujarat Election 2024: गुजरात की 25 सीटों पर मतदान खत्म, 56.21 फीसदी हुई वोटिंग; जानें हर लोकसभा क्षेत्र का हाल

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की 25 लोकसभा सीटों मंगलवार को मतदान संपन्न हो चुका है। कुल 56.23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध जीत दर्जकर चुके हैं। बाकी ब

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now